Jul 23, 2009

मच्छर परेशान नहीं करते

संता (बंता से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते?

बंता (संता से)- कतई नहीं।

संता- भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं।

बंता- मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।

चुनाव लड़ूंगा

संता (बंता से)- मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अपना चुनाव चिन्ह भी सोच लिया है।

बंता (संता से)- क्या होगा तुम्हारा चुनाव चिन्ह?

संता- गधा।

बंता- मेरी राय में तुम्हें अपना चुनाव चिन्ह बदल लेना चाहिए क्योंकि तुममें और चुनाव चिन्ह में कुछ तो अंतर होना चाहिए।

फिल्म में एक चुड़ैल

संता (जीतो से)- रात फिल्म में एक चुड़ैल कभी मेरे आगे कभी मेरे पीछे घूम रही थी।

जीतो (संता से)- कौन सी फिल्म थी?

संता- अपनी शादी की मूवी थी।

कॉफी ले आओ

संता ने एक बड़ी कंपनी ज्वॉइन कि, पहले दिन उसने पैंट्री में फोन मिलाया और रोबदार आवाज में कहा- एक कप कॉफी ले आओ जल्दी।

दूसरी तरफ से आवाज आई कि तुमने गलत नंबर मिलाया है और तुम्हें पता भी है कि तुम किससे बात कर रहे हो?

नहीं, संता ने जवाब दिया।

मैं इस कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बोल रहा हूं यू फूल।

संता ने जवाब में पूछा कि क्या तुम्हें पता है कि तुम किससे बात कर रहे हो?

नहीं, मैनेजिंग डायरेक्टर ने जवाब दिया।

अच्छी बात है, कहकर संता ने फोन रख दिया।

फोटोकॉपी

संता (बंता से)- संता भाई ये क्या कर रहे हो?

बंता (संता से)- अरे फोटोकॉपी करवाया था उसी को ऑरिजिनल से मिला रहा हूं कि कहीं स्पेलिंग मिस्टेक न हो।

नौजवानों आगे बढ़ो

परेट कैप्टन - नौजवानों आगे बढ़ो।

संता आगे नहीं बढ़ा।

कैप्टन (संता से)- तुम आगे क्यों नहीं बढ़े?

संता (कैप्टन से)- आपने कहा 9 जवानों आगे बढ़ो, मैं 10वें नंबर पर था।

दिमाग तो सही है

बंता (संता से)- यार संता तुम्हारा दिमाग तो सही है ? ये ऑटोरिक्शा का एक पहिया क्यों निकाल रहे हो, वापस कैसे जाओगे?

संता (बंता से)- यहां जो लिखा है क्या तुम उसे पढ़ नहीं सकते कि यह पार्किग सिर्फ दोपहिए वाहनों के लिए है।

चीनी के डिब्बे

एक दिन संता की पत्नी ने देखा कि संता बार-बार रसोई में जाकर चीनी के डिब्बे को खोलकर देखता है फिर चला आता है। यह देखकर संता की पत्नी को आश्चर्य हुआ और जब उससे रहा नहीं गया तब उसने संता से पूछा- सुनो जी आपको आज क्या हो गया है चीनी के डिब्बे में कुछ ढूंढ रहे हो क्या?

नहीं जी, मुझे शुगर है न इसलिए डॉक्टर ने शुगर लेवल चेक करने को कहा है।

क्या परिणाम होगा

संता (बेटे से)- 9 को 8 से गुणा करने पर क्या परिणाम होगा।

बेटा (संता से)- 74

संता ने खुश होकर बेटे को शाबाशी दी यह देख बंता बोला यार संता तुम्हारे बेटे ने गलत जवाब दिया फिर भी तुमने उसे शाबाशी दे दी।

संता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया हां क्योंकि वह अपनी गलतियों में धीरे-धीरे सुधार कर रहा है कल तो उसने इसका जवाब 88 दिया था।

पत्नी बुद्धिमान हो

संता (बंता से) - मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी बुद्धिमान हो, सुंदर हो और मीठी बोलने वाली हो।

बंता (संता से) - लेकिन इतनी मंहगाई में तुम तीन पत्नियों का खर्च कैसे बर्दाश्त करोगे?

पौधों में पानी

संता (बंता से) - पौधों में पानी डाल दो।

बंता (संता से) - अब तो बारिश हो रही है।

संता - तो क्या हुआ, छाता लगाकर पानी डाल दो।

एक मिनट बाद

संता बुदबुदाते हुए समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र को हल कर रहा था, भारत में हर एक मिनट बाद एक औरत एक बच्चे को जन्म देती है। आने वाली भयावह स्थिति पर किस प्रकार नियंत्रण पाया जा सकता है?

बंता पीछे से कहता है, पहले उस औरत को तलाश करना चाहिए।

गाड़ी उलट गई

संता के बेटे पप्पू की अनाज से भरी गाड़ी उलट गई। पास के खेत में काम कर रहे किसान ने उससे कहा, पप्पू बेटा परेशान मत हो। आ पहले हमारे साथ खाना खा फिर मैं तेरी गाड़ी सीधी कर दूंगा

पप्पू (किसान से)- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। पर मेरे पापा गुस्सा होंगे।

अरे पहले तू आ तो, किसान ने जोर देकर कहा।

पप्पू- ठीक है, आप कहते हैं तो आता हूं पर मुझे डर है कि पापा नाराज होंगे।

खूब जम कर खाना खाने के बाद पप्पू ने किसान का धन्यवाद अदा किया, अब मैं पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। पर पापा परेशान हो रहे होंगे।

किसान ने मुस्कराते हुए कहा, पर यह तो बताता जा की तेरे पापा अभी होंगे कहा?

गाड़ी के नीचे पप्पू ने जवाब दिया।

स्नोफॉल हो रहा था

संता जी जम्मू-कश्मीर में रहते थे। वहां पर वह बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें ट्यूशन पढ़ाते थे। एक दिन बहुत ज्यादा स्नोफॉल हो रहा था घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

लेकिन संता जी बाहर निकले बच्चों के घर जाने के लिए। पड़ोसियों ने देखा तो पूछा संता जी कहा जा रहे हो तो संता जी ने कहा की सभी बच्चों के घर मना करने जा रहा हूं की आज स्नोफॉल की वजह से में ट्यूशन पढ़ाने नही आऊंगा।

किराए के 30 रुपये

ऑटो वाला संता सिंह से कहता है, किराए के 30 रुपये हो गए।

संता सिंह 15 रुपये थमाता है।

ऑटो वाला, यह तो बेईमानी है।

संता सिंह, काहे कि बेईमानी, आटो में बैठकर तुम भी तो आए थे, आधा पैसा तुम भी तो मिलाओगे!

गधा तो मिला नही

एक गधे ने संता को लात मारी और भाग गया..

संता उसके पीछे भागा.. गधा तो मिला नही लेकिन जेब्रा मिल गया..

संता उसे जोर-जोर से मारने लगा

साले नाइट ड्रेस पहनकर उल्लू बनाता है।

अंतिम संस्कार

संता सिंह अपनी बीवी का अंतिम संस्कार कर के आ रहा था।

अचानक बिजली चमकी, तूफान आया और बारिश शुरू हो गई।

संता बोला, लगता है ऊपर पहुंच गई।

बीच क्यों कहते है

संता बंता बीच (समुद्रतट) पर बात कर रहे थे।

संता (बंता से): पाजी इसे बीच क्यों कहते है?

बंता (संता से): तुम्हे नहीं पाता?

संता (बंता से): नहीं पाता?

बंता (संता से): क्योंकि यह आसमान और जमीन के बीच में हैं इसलिए इसे बीच कहते हैं।

भूकंप आ रहा है

संता (बंता से): यार उठ जा भूकंप आ रहा है, सारा घर हिल रहा है।

बंता (संता से): सो जा सो जा घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो किरायेदार है।

गलतफहमी

संता की बीवी, सुनो जी कल तुम मुझे नींद में गाली दे रहे थे ?

संता: नहीं तुम्हे गलतफहमी हो गई है।

बीवी: कैसे ?

संता: यही कि मैं कल नींद में था।

आंखें बंद

संता (बंता से)- मुझे तो आंखें बंद करने पर भी दिखाई देता है।

बंता (संता से)- अच्छा क्या दिखता है?

संता- अंधेरा

फुटबॉल को लात

संता (बंता से)- इतने खिलाड़ी क्यों फुटबॉल को लात मार रहे हैं?

बंता (संता से)- गोल करने के लिए।

संता- लेकिन बॉल तो पहले से ही गोल है और कितना गोल करेंगे।

कन्नड़ भाषा

बंता का तबादला बेंगलूर कर दिया गया। कन्नड़ भाषा न आने के कारण वह लोगों से बातचीत करने में कठिनाई महसूस कर रहा था। लिहाजा वह एक बुक स्टोर पर गया और तीस दिन में कन्नड़ बोलना सीखें नामक पुस्तक की दो प्रतियां खरीदीं।

दुकानदार (बंता से)- दूसरी प्रति क्या अपने किसी दोस्त के लिए ले जा रहे है।

बंता (दुकानदार से)- नही दरअसल मैं सिर्फ पन्द्रह दिनों में ही कन्नड़ बोलना सीखना चाहता हूं...

आम का पेड़

बंता पेड़ पर चढ़कर ऊपर बैठ गया।

संता (बंता से )- ऊपर क्यों आए ?

बंता- सेब खाने।

संता- यह तो आम का पेड़ है।

बंता- पता है, तभी तो सेब साथ लाया हूं।

पांच सौ साल पुरानी

संग्रहालय का इंचार्ज (गुस्से में संता से)- तुम्हे पता है जो मूर्ति तुमने तोड़ी है वह पांच सौ साल पुरानी थी..!

संता- शुक्र है, मैंने तो सोचा था कि नई है..

बाहर की चीजें

एक बार एक संता समोसे के बीच के आलु खा रहा था और बाहर के हिस्से को फैंक रहा था।

बंता उससे पूछता हैं कि तुम समोसे के सिर्फ आलु क्यों खा रहे।

संता- डॉक्टर ने मुझे बाहर की चीजें खाने से मना किया हैं।

आत्महत्या

बंता (संता से)- ये चाकू क्यों उबाल रहे हो?

संता (बंता से)- आत्महत्या करने के लिए।

बंता- तो फिर उबालने की क्या जरूरत हैं?

संता- कही इंफेक्शन न हो जाए।

कुतुबमीनार

संता और बंता कुतुबमीनार को देखकर आपस में बातचीत कर रहे थे।

संता (बंता से)- इतनी ऊंची मीनार लिटाकर बनाई गई होगी?

बंता- नहीं बेवकूफ, ये कुआं है, जो उल्टा रखा हुआ है।

साले का साला

संता (बंता से)- तुम्हारा साले का साला उसका साला फिर उसका साला रिश्ते में तुम्हारा क्या लगेगा?

बंता (संता से)- गरम मसाला।

रिजल्ट निकलने वाला है

संता (बंता से)- कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे, आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?

बंता (संता से)- दरअसल दो दिन बाद उसका रिजल्ट निकलने वाला है और मैं आज ही एक महीने के लिए टूर पर जा रहा हूं।

घर पर कोई नही है

संता सिंह ने अपनी गर्ल फ्रेंड को फोन किया, डार्लिंग आज शाम को 6 बजे मेरे घर पर आना.. आज घर पर कोई नही है।

संता के कहे अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड शाम 6 बजे संता के घर पहुंच गई और पूरे एक घंटे तक घर में इधर-उधर ढूंढती रही क्योंकि सचमुच घर में कोई नही था..संता भी नही।

जल्दी शॉपिंग

जज (संता से)- तुम्हें क्यों कैद किया गया है?

संता (जज से)- जल्दी शॉपिंग करने के लिए?

जज- अच्छा, ये तो कोई अपराध नही है, लेकिन तुमने शॅपिंग जल्दी कैसे कर ली?

संता- दुकान खुलने से पहले...

धोबी घाट

बंता (संता से)-अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा, तो क्या बोलना होगा?

संता (बंता से)-धोबी घाट।

बंता-और इंग्लिश में बोलना हो तो!

संता-सिंपल है! वाशिंग-टन।

मेरा हाथ कट गया

संता बंता जीप में बैठकर कहीं जा रहे थे तभी जीप एक पेड़ से जाकर टकराई और पलट गई।

संता (बंता से)- चीख-चीख कर कह रहा था मेरा हाथ कट गया! मेरा हाथ कट गया!

बंता (संता से)- क्यों चीख रहे हो, उधर ड्राइवर को देखो उसका तो सर कट गया है मगर वह तुम्हारी तरह शोर मचा रहा है क्या?

तालाब का पानी

संता भागता हुआ आता है और बंता से कहता है- बंता तुम्हारे घर में तालाब का पानी घुस गया है।

बंता (संता से)- ओए क्यों झूठ बोलता है, घर की चाबी तो मेरे पास है।

5 बजे फांसी

जज (संता से)- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी।

संता (जज से)- हां..हां..हां!

जज (संता से)- तुम हंस क्यों रहे हो?

संता (जज से)- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं।

रेल की पटरी

संता रेल की पटरी पर सो गया।

बंता (संता से)- क्या कर रहे हो? ट्रेन आएगी तो मरोगे क्या?

संता (बंता से)-मेरे ऊपर से हवाई जहाज गुजर गया तो कुछ नहीं हुआ, ट्रेन क्या चीज है।

ऑल इंडिया रेडियो

संता (दुकानदार से)- तुमने मुझे धोखा दिया।

दुकानदार (संता से)- वो कैसे?

संता- तुमने कहा था यह रेडियो अमेरिका का बना है, मगर जब मैंने इसे चलाया तब इसमें से आवाज आई कि यह है ऑल इंडिया रेडियो।

बीस मंजिली इमारत

संता (बंता से)- यार बचपन में मैं बीस मंजिली इमारत से गिर गया था।

बंता (संता से)- बच गया या मर गया?

संता- याद नहीं बहुत पुरानी बात है।

जान दो या रुपया

डाकू (संता से)- या तो जान दो या रुपया जितना तुम्हारे पास है।

संता (डाकू से)- नहीं जी तुम मेरी जान ले लो, रुपया तो मैंने बुढ़ापे के लिए रख छोड़ा है।

एटीएम का पासवर्ड

संता (बंता से)- बंता मैं तुम्हारे एटीएम का पासवर्ड जान गया हूं।

बंता (संता से)- अच्छा, जरा बताना क्या है मेरा पासवर्ड?

संता- चार स्टार है..

बंता- नहीं, मेरा पासवर्ड तो 2321 है।

खेत जोतते हैं

संता (बंता से)- एक खेत को 6 मजदूर दो दिन में जोतते हैं। तीन मजदूर कितने दिन में जोतेंगे?

बंता (संता से)- तुम पागल हो क्या, जूते हुए खेत को फिर क्यों जोते?

काम वाली शांति

संता (पत्नी से)- काम वाली शांति को बुलाऊ!

पत्नी (संता से)-क्यो?

संता (पत्नी से)-डॉक्टर ने कहा है, रात में दवा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना।

टाइटैनिक डूब रहा था

टाइटैनिक डूब रहा था।

संता (बंता से)- यहां से जमीन कितनी दूर होगी?

बंता (संता से)- एक किलोमीटर।

संता ने समंदर में छलांग लगाई और दोबारा पूछा किस तरफ?

बंता- नीचे की तरफ।

फीस बहुत है

संता को बुखार लगी थी, वह डॉक्टर के पास गया।

संता (डॉक्टर से)- आपकी फीस बहुत है।

डॉक्टर (संता से)- आप रोज आइए, मैं फीस कम कर दूंगा।

नामुमकिन शब्द

संता (बंता से)- नामुमकिन शब्द मेरे डिक्शनरी में नहीं है।

बंता (संता से)- तो पगले डिक्शनरी खरीदने से पहले देखना था ना, अब चिल्लाने का क्या फायदा।

नींद न आए

संता (बंता से)- ओए बंता भाई एक बात बताओ, अगर नींद न आए तो क्या किया जाए?

बंता (संता से)- नींद का इंतजार करने से अच्छा है बंदा सो ही जाए।

कुत्ता वफादार है

संता को अपना कुत्ता बेचना था, बंता उसे खरीदने वाला था।

बंता (संता से)- क्या यह कुत्ता वफादार है?

संता (बंता से)- हां जी मैं इसको तीन बार बेच चुका हूं लेकिन यह इतना वफादार है कि हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।

धीरे-धीरे

संता धीरे-धीरे कुछ लिख रहा था।

संता (बंता से)- इतने धीरे क्या लिख रहे हो?

बंता (संता से)- अपने सात साल के बेटे पत्र लिख रहा हूं वो अभी छोटा है वो तेज नहीं पढ़ सकता ना।

पेराशूट

संता सिंह पेराशूट बेच रहा था.. हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ..

ग्राहक- अगर पेराशूट नही खुला तो?

संता- तो पैसे वापिस कर दूंगा..

मैने शादी करनी है

संता (पिता से)- मैने शादी करनी है।

पिता- किससे पुत्तर

संता- दादी से

पिता- बदतमीज वो मेरी मां है

संता- तो आपने मेरी मां से शादी क्यों की..?

सानिया मिर्जा

संता (बंता से)- मैंने सानिया मिर्जा से फोन पर बात की..

बंता (संता से)- अच्छा! उसने क्या कहा..?

संता- उसने कहा रॉन्ग नम्बर..

संता ऑपरेशन

संता (पत्नी से)- इस ऑपरेशन से मुझे कुछ हो गया तो इसी डॉक्टर से शादी कर लेना।

पत्नी (संता से)- ऐसे क्यों कह रहे हो?

संता - डॉक्टर से बदला लेने का यही एक रास्ता है!

रिक्शे वाले

संता (रिक्शे वाले से)- स्टेशन तक जाने का कितना पैसा लोगे?

रिक्शेवाला- दस रुपये

संता- मैं तो 2 रुपये दूंगा...

रिक्शेवाला- 2 रुपये में कौन लेकर जाएगा?

संता- पीछे बैठ मैं लेकर जाता हूं।

संता और बंता की लड़ाई

संता और बंता की आपस में लड़ाई हो गयी तो संता ने बंता की फोटो कब्रिस्तान पर लगे पेड़ पर लटका दी.. और नीचे लिख दिया कमिंग सून

भैंस का दूध

संता (दूध वाले से)- एक किलो भैंस का दूध देना।

दूधवाला - आपका बर्तन छोटा है।

संता - तो बकरी का ही दे दो।

कॉफी शाप में

संता और उसकी पत्नी कॉफी शाप में कॉफी पीने जाते है।

संता (पत्नी से)- कॉफी जल्दी-जल्दी पीयो।

पत्नी- क्यों?

संता- क्योंकि हॉट कॉफी 5 रू0 की और कोल्ड कॉफी 10 रू0 की है।

बीवी से लड़ाई

संता (बंता से)- बीवी से लड़ाई खत्म हुई?

बंता (संता से)- घुटने टेक के मेरे पास आई थी।

संता- उसने घुटने टेक के क्या कहा..

बंता- यही की पलंग के नीचे से निकल आओ, कुछ नही कहूंगी।