Feb 24, 2011

बंता मछली खायेगा

संता (बंता से)- ओए बंता मछली खायेगा?

बंता (संता से)- नही यार उसमें कांटे होते हैं।

संता- छोड़ यार, चप्पल पहनकर खा लेना।

शराब के पैग

बंता (संता से)- शराब के पैग को जो पैर से भी छूता है वह नर्क में जाता है!

संता (बंता से)- जो इतनी पवित्र चीज को पैर से छुएगा तो नर्क में ही जायेगा!

बेटी अभी पढ़ रही है

संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया। लड़की के मां-बाप बोले हमारी बेटी अभी पढ़ रही है।

संता- कोई बात नही हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।

दोनों शादीशुदा है

पुलिस (संता से)- पार्क में ऐसे क्यों बैठे हो?

संता (पुलिस से)- हम दोनों शादीशुदा है!

पुलिस- तो घर में बैठो..

संता- नही बैठ सकते क्योंकि इसका पति और मेरी पत्नी नही मानेंगे।

भाभी को क्यों मारा?

संता ने अपनी भाभी को जान से मार दिया। लोगों ने पूछा कि तुम ने अपनी भाभी को क्यों मारा?

संता बोला- ओह यार मैं अपने जिस भी दोस्त से पूछता की तुम फोन पर किससे बात कर रहे हो तो कहता- तेरी भाभी से..

पेंट की सिलाई

संता (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है?

दर्जी (संता से)- 150 रुपये।

संता- और निक्कर की?

दर्जी- 50 रुपये।

संता- चल ठीक है निक्कर ही सिल दे लेकिन पैरों तक लंबी रखियो।

तालाब का पानी

बंता (भागता हुआ आता है)- जल्दी जाओ, तुम्हारे घर में तालाब का पानी घुस आया है!

संता- झूठ क्यों बोल रहे हो घर की चाबी तो मेरे पास है!

खानदानी लोग

संता रोटी का 1 टुकड़ा खुद और 1 मुर्गे को खिला रहा था!

बंता (संता से)- यह क्या कर रहे हो?

संता (बंता से)- खानदानी लोग है, रोज रोटी चिकन के साथ ही खाते हैं!

ज्यादा मुनाफा हो

बंता (संता से)- कोई ऐसा कारोबार बताओ जिसमें ज्यादा मुनाफा हो?
संता (बंता से)- ऐसा करो सर्दियों में सस्ती बर्फ खरीदकर गर्मियों में बेच दो!

गजिनी में आमिर

बंता (संता से)- गजिनी में आमिर ने इतनी सौलेड बॉडी कैसे बनाई होगी?
संता (बंता से)- जब वो जिम से वापिस आता था तो 15 मिनट के बाद भूल जाता था और फिर वापिस जिम चला जाता था!

मुर्गा कैसे दिया

संता (दुकानदार से)- मुर्गा कैसे दिया?
दुकानदार (संता से)- 80 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये।
संता- 10 रुपये का.. इतना सस्ता क्यों?
दुकानदार- साहब इसे एड्स है।
संता- दे दो खाना है, शादी थोड़ी ही करनी है!!

51 बंदूकें चलवायी

संता (बंता से)- जब मैं पैदा हुआ था तो मेरे पापा ने 51 बंदूकें चलवायी थी।

बंता (संता से)- कमाल है, सबका निशाना चूक गया।

दवा खत्म हुई

डॉक्टर - इस दवा को हफ्ते में पूरा करो और बाद में आ कर मिलो।
संता- ठीक है डॉक्टर.
(एक हफ्ते बाद)
डॉक्टर- दवा खत्म हुई क्या?
संता- नही डॉक्टर साहब, उस पर तो लिखा था, बोतल को हमेशा बंद रखे।

मुकेश कौन है?

अध्यापक (छात्र से)- अकबर कौन था?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- पढ़ाई की तरफ ध्यान दो, पता चलेगा।
छात्र- आप बताइये मुकेश कौन है?
अध्यापक- पता नही।
छात्र- अपनी बेटी की तरफ ध्यान दो, पता चलेगा।

Apr 15, 2010

गधे का बच्चा

संता जी का दरवाजा जोर से बजा, वो गुस्से से दरवाजे पर गये और बोले- कौन गधे का बच्चा है?

बाहर से आवाज आयी- पापा मैं हूं।

चांद पर भेजा

नासा ने संता और बंता को चांद पर भेजा।

रॉकेट उड़ा मगर आधे रास्ते से वापस आया।

संता से पूछा गया तो वो बोला- आज अमावस है , चांद तो होगा ही नही ।

केक पर बल्ब

संता (बंता से)- केक पर बल्ब क्यों लगाया?

बंता (संता से)- 60 मोमबत्तियों को लगाने में दिक्कत हो रही थी तो सोचा 60 वाट का बल्ब ही लगा दूं।

स्विमिंग पूल

फिल्म डायरेक्टर (संता से)- तुमको 100 फुट की ऊंचाई से स्विमिंग पूल में कूदना है।

संता- पर मुझे तैरना नही आता, मैं डूब जाऊंगा।

फिल्म डायरेक्टर- घबराओ नही स्विमिंग पूल में पानी नही है।

ड्राइवर के साथ

संता की बीवी उसके ड्राइवर के साथ भाग गयी..

लोगों ने पूछा- संता जी अब क्या करोगे..?

संता- करना क्या है अब गड्डी मैं खुद चलाऊंगा।

जेब में एक पत्थर

संता अपनी जेब में एक पत्थर लेकर घूम रहा था...

बंता- तुमने अपनी जेब में पत्थर क्यों रखा हुआ है।

संता- क्योंकि जिसकी जेब भारी होती है उसी की चलती है।

कुएं में गिर गए

संता- कल पापा कुएं में गिर गए, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रहे थे।

बंता- अब कैसे हैं?

संता- ठीक ही होंगे, कल से कुएं से कोई आवाज नही आई ना।

सिगरेट मिली

संता को अपनी बेटी के कमरे से सिगरेट मिली संता बहुत चिंतित होकर बोला ओह ये सिगरेट पीती है?

फिर उसे उसी कमरे में शराब मिली, संता को और टेंशन हो गयी..

फिर उसे कमरे में छिपा हुआ लड़का मिला।

संता तुरंत टेंशन फ्री होकर बोला ओह तो यह सब इसका होगा।

प्यार का इजहार

संता- यार प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह क्या होगी?

बंता- मंदिर

संता- क्यों?

बंता- क्योंकि वहां लड़की चप्पल उतार के जाती है।

बात कर रहे हो

संता (बंता से)- किस से बात कर रहे हो।

बंता (संता से)- बीवी से..

संता- इतने..प्यार से?

बंता- तेरी है।

टांग उठाकर क्यों सोता है?

संता- यार मुझे समझ नहीं आता कि यह बगुला एक टांग उठाकर क्यों सोता है?

बंता- अरे सिंपल सी बात है यार, अगर बगुला दूसरी टांग भी उठा लेगा तो गिर नहीं जायेगा।

शेर आ गया

संता और बंता जंगल में थे तभी सामने से शेर आ गया।

संता ने जल्दी से शेर के मुंह पर मिट्टी फेंक दी और भागने लगा और बंता को भी भागने के लिए कहने लगा।

बंता- मैं क्यों भागू, मिट्टी तो तूने फेंकी है।

दिल्ली से मेरठ

संता दिल्ली से मेरठ जा रहा था अचानक संता बोलता है- जल्दी चलो नही तो हमें कच्चे रास्ते से जाना पड़ेगा।

ड्राइवर- क्यों..

संता- अरे बेवकूफ पढ़ा नही, ये सड़क तो हरिद्वार जाने वाली है, पता नही कब चली जाये।

संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रख के बाजार में ले गया, एक आदमी ने पूछा कहां जा रहे हो, क्या दरवाजा बेचना है?

संता- नही यार ताला खुलवाना है।

संता को परीक्षा में किसी भी सवाल का जवाब नही आता था,

संता ने हर सवाल के नीचे /////////////// लाइन लगा दी और लिखा स्क्रैच करके जवाब पढ़ लेना।

रेस लगाते हैं

संता (बंता से)- चल रेस लगाते हैं, जो हारेगा वो 1000 रुपये देगा।

बंता (संता से)- ठीक है पर मुझे रास्ता नही पता।

संता- बस तू मेरे पीछे-पीछे रहना।

बंता- थैंक्स भाई।

उत्तर पत्रिका पर क्या लिखूं ?

संता (बंता से)- यार उत्तर पत्रिका पर क्या लिखूं ?

बंता (संता से)- यही कि इस शीट पर लिखे गये सभी जवाब काल्पनिक है जिनका किसी भी किताब से कोई संबंध नही है।

हवाई जहाज

संता पहली बार हवाई जहाज में बैठा। हवाई जहाज रन वे पर दौड़ रहा था।

संता ने पायलट को थप्पड़ मारा और गुस्से से बोला- एक तो पहले ही देर हो रही है और तू है कि सड़क से ही जा रहा है।

Jul 24, 2009

अमेरिकी सभ्यता

संता (बंता से)- भारतीय और अमेरिकी सभ्यता में अंतर बताओ?

बंता (संता से)- जन्मदिन के अवसर पर जिन शब्दों का प्रयोग भारतीय करते हैं, उन्हीं शब्दों का प्रयोग अमेरिकी विवाह के समय करते हैं।

संता (बंता से)- ऐसे कौन से शब्द हैं?

बंता (संता से)- हमारी दुआ है कि यह दिन बार-बार आए।

फिर लड़ाई

संता (बंता से)- कल मेरी लक्की से फिर लड़ाई हो गई। मैं उसे जिंदा नहीं छोड़ने वाला था। लेकिन किसी वजह से रुक गया।

बंता (संता से)- किस वजह से?

संता (बंता से)- वह मुझे पहले भी 5 बार पीट चुका है।

आधी रात

संता (बंता से)- कल रात मेरा पड़ोसी आधी रात को अचानक मेरा दरवाजा पीटने लगा।

बंता (संता से)- तब तो तुम बहुत परेशान हुए होगे?

संता (बंता से)- नहीं, मैं तो पहले की तरह से ही गाना गाता रहा।

मुर्गा है या मुर्गी

संता (बंता से)- बंता भाई, तुम्हें कैसे पता है कि यह मुर्गा है या मुर्गी?

बंता (संता से)- अरे यार यह भी कोई पूछने की बात है, पत्थर मार के देखो, भागी तो मुर्गी और भागा तो मुर्गा।

गाड़ी का ब्रेक

संता (अपनी बीवी को फोन करके कहता है)- आज मैं घर नहीं आऊंगा।

बीवी - पर क्यों?

संता - क्योंकि मेरी गाड़ी का ब्रेक, एक्सेलरेटर, क्लच, गियर सब कुछ कोई चुरा ले गया है।

बीवी - अच्छा।

संता का फिर थोड़ी देर बाद फोन आया और बोला- मैं घर आ रहा हूं।

बीवी - पर कैसे?

संता - अरी, मैं पीछे की सीट पर बैठ गया था।

गाड़ी की स्पीड

संता (बंता से)- ओए बंता, अचानक तुमने गाड़ी की स्पीड क्यों बढ़ा दी?

बंता (संता से)- गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई है एक्सीडेंट हो जाए, इससे पहले घर पहुंच जाते हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट

संता अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देखे जा रहा था।

बंता (संता से)- यार संता, तुम इतनी देर से अपनी मैरिज सर्टिफिकेट में क्या देख रहे हो?

संता (बंता से)- एक्सपाइरी डेट ढूंढ रहा हूं।

कितने बजे उठते हो

संता (बंता से)- तुम सोकर कितने बजे उठते हो?

बंता (संता से)- जब सूरज की किरणें खिड़कियों से होकर मेरे कमरे में आने लगती हैं।

संता (बंता से)- वाह, तुम तो एकदम सुबह उठ जाते हो।

बंता (संता से)- नहीं, दरअसल मेरी खिड़कियां पश्चिम की तरफ खुलती हैं।

सूरज पर चलते हैं

संता (बंता से)- बंता चलो हम लोग सूरज पर चलते हैं।

बंता (संता से)- संता भाई तुम ठीक तो हो? क्या तुम्हें पता नहीं सूरज कितना गर्म है, हम वहां तक पहुंच भी नहीं पाएंगे।

संता- अरे बंता तुम भी बिलकुल मूर्ख हो, हम दिन में नहीं रात में जाएंगे।

बहुत बड़े दुश्मन

संता सिंह और बंता सिंह दोनों बहुत बड़े दुश्मन थे। ये दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे। बंता सिंह सातवें माले पर रहता था और संता सिंह पहले।

एक बार बिल्डिंग की लिफ्ट खराब हो गई। बंता सिंह ने सोचा कि आज संता को सबक सिखाया जाए। उसने संता सिंह को फोन करके खाने पर बुलाया। बेचारा संता सिंह जैसे-तैसे सातवें माले पर पहुंचा और वहां जाकर देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है और लिखा था कि कैसे उल्लू बनाया।

संता सिंह को यह देखकर काफी गुस्सा आया। उसने नोट के नीचे लिखा- मैं तो यहां आया ही नहीं था।

लगातार बरसात

संता (बंता से)- तुमने कितने दिनों तक लगातार बरसात होते देखी है?

बंता (संता से)- सिर्फ एक दिन तक।

संता - क्यों, तुमने कभी लगातार दो दिनों तक बरसात होते नही देखी है?

बंता - नहीं, क्योंकि बीच में रात भी तो आती है।

दो गिलास

संता रात को सोने से पहले टेबल पर दो गिलास रखा करता था। एक पानी से भरकर दूसरा बिलकुल खाली। संता की इस आदत को देखकर बंता बहुत चकित हुआ उसने संता से पूछा- यार, तू सोते समय खाली गिलास क्यों रखता है?

संता (बंता से)- पानी से भरा गिलास इसलिए रखता हूं कि अगर रात में प्यास लगे तो उठकर पी लूं। खाली गिलास इसलिए रखता हूं कि कभी-कभी मुझे प्यास नही भी लगती है।

पूंछ क्यों हिलाते हैं

संता (बंता से) - यार बंता! ये कुत्ते पूंछ क्यों हिलाते हैं?

बंता (संता से)- अरे इतना भी नहीं पता अब पूंछ तो कुत्ते को नहीं हिला सकती ना।

नई नौकरी लगी

संता सिंह की नई नौकरी लगी। पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया। संता का बॉस उससे बहुत खुश हुआ।

बॉस (संता से)- कल तुमने देर रात तक क्या किया?

संता (बॉस से)- कुछ नहीं बॉस कीबोर्ड में अल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे, बस उसे ही ठीक कर रहा था।

नींद नहीं आई

संता (बंता से)- मुझे रात भर नींद नहीं आई।

बंता (संता से)- क्यों नहीं आई?

संता- क्योंकि कल रात भर नींद में मैं यही सपना देखता रहा कि मैं जाग रहा हूं।

पी रखी है

बंता आधी रात को शराब के नशे में जा रहा था। उसका एक पैर फुटपाथ पर पड़ता और दूसरा सड़क पर। पीछे से थानेदार संता ने उसे एक डंडा जमाते हुए पूछा- क्यों रे, कितनी पी रखी है तूने?

बंता ने संभलते हुए कहा- याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैंने पी रखी है। एक घंटे से तो मैं यही सोचकर परेशान था कि मैं अचानक लंगड़ा कैसे हो गया।

घंटे भर बोल सकती है

संता (बंता से)- जानते हो मेरी पत्‍‌नी किसी भी विषय पर घंटे भर बोल सकती है।

बंता (संता से)- अच्छा।

संता - हां ऐसी पत्नी शायद ही कही हमने देखी हो।

बंता - पर मेरी पत्नी कुछ और ही अजीब है।

संता - कैसे?

बंता - वह बिना किसी विषय के ही घंटो तक आराम से बोल सकती है।

अच्छी नौकरी

संता (बंता से)- सुना है तुम्हें कोई अच्छी नौकरी मिल गई है।

बंता (संता से)- जी हां, पैसे कुछ कम अवश्य है, लेकिन अधिकार बहुत है। मैं किसी छोटे से छोटे आदमी को भी चोटी पर पहुंचा सकता हूं और बड़े से बड़े अधिकारी को नीचे उतार सकता हूं।

संता - क्या काम करते हो तुम?

बंता - लिफ्टमैन हूं।